Dosti || Dear Best Friend|| ps Blogging


दोस्ती

कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता,
बडाही खूबसूरत होता है।।
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये,
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है।।

दो दोस्त अगर बिछड़ जाये,
तो ज़िन्दगी वीरान होती है।।
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है,
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है।।

दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है।।
अकेले में दोस्त ही काम आता है,
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है।।
दोस्त को कभी न खोना तुम,
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम।।

क्या खबर तुमको दोस्ती क्या हैं,
ये रोशनी भी हैं और अँधेरा भी हैं,
दोस्ती एक हसीन ख़्वाब भी हैं,
पास से देखो तो शराब भी हैं,

दुःख मिलने पर ये अजब भी हैं,
और यह प्यार का जवाब भी हैं,
दोस्ती यु तो माया जाल हैं,
इक हकीकत भी हैं ख़याल भी हैं,

कभी जमीं कभी फ़लक भी हैं,
दोस्ती झूठ भी हैं सच भी हैं,
दिल में रह जाए तो कसक भी हैं,
कभी ये हर भी हैं जीत भी हैं,

दोस्ती साज भी हैं संगीत भी हैं,
शेर भी नमाज़ भी गीत भी हैं,
वफ़ा क्या हैं वफ़ा भी दोस्ती हैं,
दिल से निकली दुआ भी दोस्ती हैं,

बस इतना समझ ले तू
एक अनमोल हिरा हैं दोस्ती।

                                    -- प्रीतीस्


Comments

Unknown said…
Good good very good bhai👌👌👍👍
Unknown said…
Good good very good bhai 👌👌👌👍👍..
Unknown said…
Good good very good bhai 👌👌👌👍👍..
Unknown said…
Good good very good bhai 👌👌👍👍..
Unknown said…
Very good......

Pritish Selma ର Blog ଭିତରୁ କେତେଟା Popular Post