Justice for Manisha Valmiki
Justice for Manisha Valmiki
Hathras rape survivor is a 19 year old rape survivor who succumbed to her injuries and died on 29th September 2020. She was a Dalit girl who was brutally gangraped on 14th September. According to multiple reports, she was tortured with her tongue cut and spine broken.
Ad
Hathras rape survivor was allegedly raped by four upper caste men in Hathras in Uttar Pradesh. These men tried to strangle her to death and left her fighting for her life. She was admitted to the hospital with severe bruises and injuries and succumbed to them in the hospital.
She had gone to get fodder for animals. The hathras rape survivor was cutting grass with her family not too far off in a field. She was wearing a salwar kameez, when the rapists dragged her by her dupatta and gangraped her.
Uttar Pradesh is seeing a large number of new cases of young girls being raped, and in many cases these young girls are from Dalit communities. In this report, Lakhimpur Kheri in UP, has seen many incidents of minor girls being raped or gangraped after they went outside of their village.
हाथरस, यूपी: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras gang rape) की दुष्कर्म पीड़िता दलित लड़की मनीषा ने पन्द्रह दिनों तक जीवन और मौत के बीच जुझते हुए मंगलवार को दम तोड़ दिया। मनीषा (ManishaValmiki) के निधन के बाद ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़कों पर उतर आए। लोगों ने इस मामले की सुनवाई फास्ट कोर्ट में करने की मांग की है।
कौन है मनीषा वाल्मीकि
मनीषा एक दलित समाज की लड़की है, जिसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई। बीते 14 सितंबर को सामूहिक बलात्कार के बाद आरोपियों ने उसकी जीभ काट दी और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। बीते सोमवार को पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। यहां इलाज के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया।
Ad
CARTSM
15 दिन बाद जब मामले लोगों के संज्ञान में आया तब राज्य सरकार और पुलिस की नींद खुली। उसके साथ हुई दरिंदगी की पुष्टि करते हुए, हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि आरोपियों ने उसकी जीभ काट ली थी। उन्होंने बताया कि पहले पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज किया था। लेकिन बाद में युवती के बयान के आधार पर लोगों पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, गैंगरेप और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म के चारों आरोपी सामान्य वर्ग के बताए जा रहे हैं। इनमें से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के भाई ने आरोपी संदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज की। संदीप के अलावा उसके चाचा रवि और उसके दोस्त लव कुश को गिरफ्तार किया गया है, एक चौथा आरोपी, रामू अभी फरार है।
POWERED BY
©PS BLOGGING
Comments
he 4jhan ke encounter kari debar katha
#justiceformanishavalmiki
RIP